कल यानी गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है जिसमें झारखंड में राष्ट्रपति शासन समाप्त करने के सिलिसले में फैसला लिया जायेगा.इसके बाद राष्ट्रपति को संबंधित अनुशंसा भेजी जायेगी.
इससे पहले झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने झारखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की है. झामुमो नेता हेमंत सोरेन की ओर से मंगलवार को सरकार बनाने का दावा पेश किये जाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इससे संबंधित अनुशंसा भेज दी.
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार इसे राष्ट्रपति के पास भेजेगी. राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
ध्यान रहे कि हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिल कर सरकार गठन करने के सिलसिले में अपना दावा पेश किया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें 43 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.