झारखंड में नये मुख्यमंत्री का नाम तय करने और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की रणनीति पर विचार-विर्मश के लिए भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की कल बैठक होगी। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है और कल संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला होगा। झारखंड में पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सीट हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री शाह ने कहा कि श्री मुंडा का हारना दुखद है, क्योंकि वह पार्टी के प्रमुख नेता थे, लेकिन उन्होंने कहा कि श्री मुंडा पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
इस पद के लिए जिन लोगों के नाम चल रहे हैं, उनमें पार्टी उपाध्यक्ष रघुबर दास का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। श्री दास ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि नये मुख्यमंत्री का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसदीय बोर्ड करेगा। श्री दास अगर मुख्यमंत्री बने तो वह इस पद को संभालने वाले पहले गैर आदिवासी होंगे।