मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय जनता दल के साथ उनकी दोस्ती नहीं थी, तब श्री मोदी मेरी बड़ाई करते नहीं थकते थे लेकिन जब से महागठबंधन बना है, तब से वह मेरी बुराई करने से नहीं थकते हैं।
श्री कुमार हायाघाट में महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी को 14 महीने बाद चुनाव के समय बिहार की याद आयी है और फिर से झूठे वादे कर लोगों से चुनाव में वोट मांग रहे है। उन्होंने लोगों से उनके झांसे में नहीं आने की अपील करते हुए महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि श्री मोदी ने उनके डीएन को गड़बड़ बताया है और अब तंत्र-मंत्र की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को ऐसी बाते बोलने से पहले प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। प्रधानमंत्री की भाषा को बिहार के लोग पसंद नहीं करते है , यहां लोग काफी समझदार है। सीएम ने दावा किया कि दो-तिहाई बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी।