बजरंगी भाई जान सलमान ने एक के बाद एक चौदह ट्विट करके कहा है कि टाइगर के गुनाहों की सजा निर्दोष याकूब को मत दीजिए बल्कि टाइगर मेमन को फांसी पर लटकाइए.salman3

बीती रात 1 बजनकर 22 मिनट पर सलमान ने ट्वीट कर कहा, ‘टाइगर के लिए भाई फांसी पर चढ़ रहा है. किधर है टाइगर.’इतना ही नहीं इसके बाद रात 2 बजकर 11 मिनट तक सलमान ने लगातार 14 ट्वीट किए. जिसमें उन्होनें लिखा, ‘ एक निर्दोष मारा जाएगा तो ये इंसानियत का कत्ल होगा’.

सलमान ने अपनी ट्वीट में लिखा कि ‘अगर फांसी देनी है तो टाइगर को पकड़कर फांसी दो, उसके भाई को नहीं.’

सलमान ने कहा, ‘तीन दिन से ट्वीट करना चाहता था.लेकिन डर रहा था. लेकिन इसमें एक शख्स का परिवार शामिल है. भाई को मत लटकाओ, उस लोमड़ी को फांसी दो, जो भाग गया है’

साथ ही टाइगर पर जमकर बरसते हुए सलमान ने कहा, ‘किधर छुपा है टाइगर? ये कोई टाइगर नहीं है, बिल्ली है और हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ सकते.’सलमान ने कहा, ‘कौन सा टाइगर, किसका टाइगर, किधर है टाइगर. समझ रहा है टाइगर. क्या सोच कर नाम दिया था और क्या मायना निकाल लिया उसका.’

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464