दानापुर मंडल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सघन रूप से किलाबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया इस दौरान 70 यात्री बिना टिकट के पकडे गए जबकि टिकट जांच के कारण 7 हजार यात्रियों ने टिकट खरीद कर सफर किया.barh.railway.station

दीपक मंडल की आंखों देखी

बताते चले की इस अभियान में बाढ़ स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार एवं प्लेटफॉर्म के सभी दरवाजों को सील कर दिया गया था.

दानापुर मंडल के वरिष्ठ डी॰सी॰ अरविन्द रजक एवं ए॰डी॰एम॰ बी॰के॰सिह ए॰सी॰एम॰निलेश कुमार के साथ – साथ बड़ी संख्या में मण्डल के टिकट जाँच कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, जी.आर.पी. जावनों के साथ ही मुख्यालय दानापुर के टिकट जाँच दल के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल थे.

इस किलाबन्दी टिकट जाँच अभियान में कुल 70 यात्रियों को बिना टिकटपकड़ा गया जिनसे रेल राजस्व जुर्माने के रुप में वसूल किया गया कई दशको बाद बाढ स्टेशन पर टिकट जाँच एक अभियान चला कर किया जाने के कारण आज सुबह सुबह जब प्रत्येक दिन की तरह ट्रेन से सफर करने वाले लोग जब अपने नजदीक के स्टेशन पहुंचे तो अफरातफरी का माहौल था.

हालांकि इस धर पकड़ अभियान में छात्रों को राहत दी गयी. दूसरी तरफ इस अभियान का असर यह रहा कि 7 हजार से ज्यादा यात्रियों ने बाढ़ रेलवे स्टेशन से टिकट खरीद कर यात्रा की जबकि अमूमन यहां टिकट खरीद कर जाने वालों की संख्या नगण्य रहती है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427