तृणमूल कांग्रेस से निलंबित राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय ने आज सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री रॉय ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से संसद भवन में उनके कक्ष में मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। श्री राय ने श्री नायडू को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि वह राज्यसभा की सदस्यता से ही नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के सभी पदों को भी छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि श्री राय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। समझा जाता है कि इस घटना के विरोध में श्री राय ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अटकलें लगाई जा रही है कि श्री राय तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच श्री राय ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली से मुलाकात की है। सुश्री बनर्जी के बेहद खास रहे 63 वर्षीय श्री रॉय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में रेलमंत्री रह चुके हैं। तीन अप्रैल 2012 को वह राज्यसभा के लिए चुने गए थे।