इंटर रिजल्ट घोटाले में बिहार बोर्ड के चेयरमैन डॉ. लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. नौकरशाही डॉट कॉम पिछ चार दिनों से इस बात की आशंका जता रहा था कि बोर्ड अध्यक्ष की गतिविधियां संदिग्ध हैं.
उधर राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बाद उन पर इस्तीफे का दबाव था। माना जा रहा है कि पुलिस अब उन्हें हिरासत में ले सकती है। इससे पहले बिहार सरकार ने बुधवार सुबह सिंह को नोटिस देकर कहा था कि 24 घंटे के अंदर बताएं कि क्यों न आपको बर्खास्त कर दिया जाए?
इस बीच आर्ट्स टॉपर रूबी राय और साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के घर एसआईटी नोटिस लेकर पहुंची. लेकिन दोनों घर से फरार हैं.
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम में भारी पैमाने पर घोटला हुआ है और नाकारे छात्रों को टापर घोषित किया गया.
टॉपर घोटाला: बोर्ड अध्यक्ष की पत्नी व समधी के दामन पर है भ्रष्टाचार के गंभीर दाग
टॉपर घोटाला: बोर्ड अध्यक्ष की राजनीतिक महत्वकांक्षा के पीछे दफ्न हो सकते हैं कई राज