टॉपर घोटाले की सह अभियुक्त रही उषा सिन्हा को मिली जमानत के बाद बिहार सरकार जाग गयी है. अब उसने ऊपरी अदालत में इस जमानत को चुनौती देने का फैसला किया है.
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपने तेवर सख्त करते हुए कहा कि उषा सिन्हा और लालकेश्वर पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने बच्चों के भाविष्य से खिलवाड़ किया है. बिहार को पूरे देश में बदनाम किया है. इन लोगोें ने राज्य के प्रतिभावान छात्र के साथ खिलवाड़ किया है. ये तो पूरे प्रदेश के साथ क्राइम किया है. सरकार इन्हें कैसे छोड़ देगी.
पढ़ें- टॉपर घोटाला गुमनाम अंत की तरफ तो नहीं बढ़ रहा
ध्यान रहे कि इंटर टॉपर घोटाले में बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी व जद यू की पूर्व विधायक समेत 30 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. लेकिन पिछले हफ्ते उषा सिन्हा को जमानत मिल गयी और इसकी खबर चार दिनों तक मीडिया को नहीं लगी. याद रहे कि इन्हीं उषा सिन्हा की जमानत अदालत ने रद कर दिया था.
इंटर आर्ट के रिजल्ट के बाद टापर घोटाला का पता चला था जिसमें अयोग्य उम्मीदवारों को टॉप घोषित किया गया था. इस स्कैम के पर्दाफाश होने के बाद नीतीश कुमार ने स्वीकार किया था कि इससे बिहार की पूरे देश में बदनामी हुई है.