लालू प्रसाद ने केंद्रीय बजट को घोर निराशावादी करार देते हुए पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का जुड़वा भाई करार दिया है.
लालू ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काम कर रहे हैं वैसे ही भारत में पीएम नरेंद्र मोदी चल रहे हैं और वह ट्रम्प जुड़वा भाई की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
लालू प्रसाद ने कहा कि बजट में न तो लोगों के स्वास्थ्य, का ख्याल रखा गया है और न ही रोजगार का. उन्होंने कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों का रोजगार चौपट हुआ, नौकरियां चली गयीं लेकिन उनके लिये सरकार ने बजट में कुछ नहीं रखा.
मंदी पर लालू ने कहा कि अमेरिका से कहा जा रहा है कि वहां के भारतीयों को वापस करो और सिर्फ अमेरिका के ही लोगों को नौकरी दो. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह सरकार जाने वाली है. उन्होंने कहा कि यह सरकार साढे तीन साल से ज्यादा नहीं चल पायेगी.