ट्रम्प प्रशासन ने एक महीने की मशक्कत के बाद भारत के लिए अपना राजदूत खोज लिया है. लेकिन समझा जाता है कि वह उनके नाम की घोषणा पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद करेगा.
केनेथ जस्टर , जिन्हें भारत का राजदूत मुकर्रर किया जाना है, व्हाइटहाउस के अधिकारी हैं. जस्टर राष्ट्रपति के आर्थिक मुद्दे के सलाहकार के तौर पर काम करते रहे हैं. हार्वड से पढ़ाई करने वाले जस्टर जार्ज बुश प्रशासन के साथ भी काम कर चुके हैं और उन्हें भारत मामलों का अनुभवी माना जाता है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार जस्टर के नाम की घोषणा मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद की जा सकती है,