पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन पर एक दिल दहलाने वाली घटना में ट्रेन से कट कर पांच लोगों की मौत हो गयी है. ये घटना रात करीब 9.20 पर हुई है.rajendranagar.terminal

ट्रेन की सूचना के बावजूद लोग ओवर ब्रिज के बजाये रेलवे ट्रेक को नीचे से पार कर रहे थे तभी पटना इस्लामपुर ट्रेन आ गयी और तीन औरतों समेत पांच लोग कट कर मर गये. देखते ही देखते लाश के चित्थड़े पटरियों के पास बिखर गये.

गौरतलब है कि ट्रेन की पटरियों के पास ही सब्जी मंडी भी है जहां सैकड़ों लोग नियमित रूप से रेलवे ट्रेक नीचे से ही पास करते हैं.  यहां पर अकसर हादसे होते रहते हैं.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464