इन दिनों अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी के किस्से ट्विटर पर मजाक का विषय बन गया है. रविवार को तो अरविंद ट्रेंड कर गये.
कोई उनकी ईमानदारी को राज हरीश चंद्र से मजाकिया तुलने में लग गया तो कोई उन्हें आतंकवादियों पर भी रहम करने वाला मसीहा बना डाला. एक व्क्ति ने अरविंद को मासूम बच्चा पेश करता हुआ कहा कि वह आसमान के तारों की गिनती भी सही सही कर सकते हैं. आइए देखें कुछ ऐसे ही ट्विट जो चुटकुले के अंदाज में लोगों ने पेश किया है.
#YoKejriwalSoHonest कि जब राजा हरिश्चंद्र बच्चे थे, तब उनके पिता उन्हें अरविंद केजरीवाल की कहानियां सुनाया करते थे।
#YoKejriwalSoHonest कि जब भी वह कहीं बम पाते हैं, तो जाकर टेररिस्ट को लौटा देते हैं।
#YoKejriwalSoHonest केजरीवाल से जब उनके बेटे ने पूछा कि ‘आसमान में कितने तारे हैं’, उन्होंने सारे तारे गिने और बिल्कुल सही संख्या बताई।
धारावाहिक “दिया और बाती हम” देखते समय केजरीवाल जी लाईट ऑफ करके बिजली की बचत करते हैं !
धारावाहिक “दिया और बाती हम” देखते समय केजरीवाल जी लाईट ऑफ करके बिजली की बचत करते हैं !
#YoKejriwalSoHonest केजरीवाल जी इतने ईमानदार हैं कि उनके देरी से घर आने पर आलोक नाथ भी नहीं पूछते कि बेटा इतनी देर कहां रह गए थे।
#YoKejriwalSoHonest -केजरीवाल इतने ईमानदार हैं कि उनकी शादी में सालीयो ने जब जूते चुराये तब पुलिस बुलाकार उन्होंने सबको गिरफ्तार करवा दिया