तहलका मैग्जिन ने अपने हालिया अंक में बाल ठाकरे को आतंकवादी के रूप में पेश किया है. अब उसके खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने केस दर्ज कराया है.biggist.terrorist

एमएनएस के नेता बाल नंदगांवकर ने मुम्बई पुलिस को इस बारे में शिकायत की है.

डीसीपी महेश पाटिल ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू को बताया है कि शनिवार का शिवाजी पार्क थाने में स्टेशन डायरी दर्ज की गयी है. इसके अध्ययन के बाद हम आगे की तैयारी तय करेंगे.

याद रहे कि तहलका ने एक कवर स्टोरी की है. इसका शीर्षक है सबसे बड़ा आतंकवादी कौन? कवर पेज पर तहलका ने इसमें बाल ठाकरे के अलावा याकूब मेनन, दाऊद इब्राहिम और सिख अतिवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरवाला की तस्वीर लगाई है.

तहलका में यह स्टोरी मैथ्यु सैमुएल ने लिखी है. वह मैग्जिन के मैनेजिंग एडिटर हैं. सैमुएल का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी में वह पूरा विश्वास करते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इस मामले में कुछ भी नया नहीं कहा है. उन्होंने जो भी कहा है वह पब्लिक डोमेन में पहले से है. उन्होंने कहा कि मुम्बई दंगों में ठाकरे की भूमिका पर जस्टिस श्रीकृष्णा की जांच रिपोर्ट में ये बातें पहले ही कही जा चुकी हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427