होली से पहले राज ठाकरे ने अपने घृणित बयान में उत्तर भारतियों को निशाना बनाते हुए कहा है कि अगर वह होली में पानी बरबाद करें तो उनके हाथ तोड़ दो.
ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन लोगों से पहले हाथ जोड़ो और रिक्वेस्ट करो और अगर इस पर भी न मानें तो उन पर हाथ उठाओ और हाथ तोड़ दो.
लाइ इंडिया के अनुसार ठाकरे ने कहा कि होली में सूखे रंगों का प्रयोग करने के लिए उन्हें समझाओ. इस अवसर पर ठाकरे ने महाराष्ट्र में मनाये जानवे वाले पर्वों की सूची अपने कार्यकर्ताओं को थमाई और कहा कि इन पर्वों को धूम धाम से मनाया जाये. ठाकरे ने कहा कि दूसरे राज्य से आ कर लोग अगर अपना पर्व मनाते हैं तो हमें भी अपना पर्व धूम-धाम से मनाना चाहिए.
राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले ऑटो रिक्शा परमिट को लेकर भी नॉर्थ इंडियंस पर निशाना साधा था. ठाकरे ने कहा था कि नये रजिस्ट्रेशन वाले ओटो रिक्शा को आग लगा दो क्योंकि 70 प्रतिशत ओटो रिक्शा का परमिट उत्तर भारतीयों को दिया गाया है.