उत्तर प्रदेश में डाक्टरों की हड़ताल से चरमरा चुके जनजीवन पर स्वत:संज्ञान लेते हुई हाईकोर्ट ने डीआआईजी और एएसपी को हटाने का आदेश दिया है और डाक्टरों को काम पर लौटने की सलाह दी है.

यशस्वी यादव
यशस्वी यादव

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कानपुर के एसएसपी यशस्वी यादव सहित डीआइजी व अन्य पुलिस कर्मियों को हटाने को कहा है.

हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, एसजीपीजीआई के निदेशक व केजीएमयू के कुलपति से तीन हफ्ते में जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है.

अदालत ने डाक्टरों से कहा है कि वे अपनी ड्युटी पर लौट आयें और अपनी मांग के सिलसिले में राज्य सरकार से बातचीत शुरू करें.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा तथा न्यायमूर्ति डीपी उपाध्याय की खंडपीठ ने पांच दिन से इलाज के अभाव में परेशान लोगों की हालत को देखते हुए स्वत:संज्ञान लिया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427