डा. एमसी मिश्र को अखिलभारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) कना नया निदेशक बनाया गया है. मिश्र अभी तक एम्स ट्राउमा सेंटर के प्रमुख थे.
मिश्र ने आरसी डेका का स्थान लिया है. डेका रिटायर कर गये हैं. मिश्र को मेडिकल के क्षेत्र में तीन दशकों को लम्बा अनुभव है.
मिश्र पिछले दिनों तब चर्चा में आये थे जब पिछले वर्ष दिसम्बर में 23 वर्षीय लड़की का दिल्ली गैंगरेप के बाद एम्स में इलाज चल रहा था.
मिश्र की नियुक्ति से संबंधी अनुमोदन स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली समिति ने प्रधानमंत्री से की थी. मिश्र के अलाव इस पद के लिए 4 और दावेदार थे. इनमें डा. बलराम आयरन, डा वीके पॉल, एसके आचार्य और डा. वाईके गुप्ता के नाम शामिल हैं.