बिहार सरकार ने पटना में बनने वाले साइंस सिटी का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए़.पी.जे.अब्दुल कलाम के नाम पर करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में पटना में प्रस्तावित साइंस सिटी का नामकरण डा0 कलाम के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर पूर्व राष्ट्रपति डा0 कलाम ने साइंस सिटी की स्थापना के संबंध में मार्गदर्शन दिया था ।
कैबिनेट का फैसला
मंत्रिमंडल ने इसके साथ हीं चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष करने नियोजित शिक्षकों का वेतनमान 5200 से 30200 करने और करीब 22 वर्षों तक अकेले पहाड़ काट कर गांव के लोगों के लिए रास्ता बनाने वाले स्वर्गीय दशरथ मांझी पर बनी हिन्दी फिल्म माउंटेन मैन को मनोरंजन कर से मुक्त करने समेत 36 प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है ।