बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक डिप्टी कल्कटर के ठिकानों से 1.33 करोड़ रुपये आय से अधिक सम्पत्ति जब्त की है.

मुजफ्फरपुर के सदर थानाक्षेत्र के अभिराम त्रिवेदी के आवास से कुल  1.95 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का पता चला. अभी तक की नौकरी से उनकी कुल आये 62 लाख तक की सम्पत्ति होनी चाहिए थी जबकि उनके पास 1.33 करोड़ की अतिरक्त सम्पत्ति थी. डिप्टी कलक्टर अभिराम त्रिवेदी पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं.

 

छापेमारी में आर्थिक अपराध की टीम द्वारा उनके आवास से 364 डिसमिल जमीन के 15 दस्तावेज बरामद हुए हैं. उनके पिता रामबालक त्रिवेदी के नाम से मुजफ्फरपुर में 20 डीसमल का एक प्लाट एवं पत्नी अमृता राय के नाम से मुजफ्फरपुर के पाठकपुरी में एक दो मंजिला मकान के भी कागजात मिले. इसी प्रकार विभिन्न बैंकों की 11 पासबुक मिली हैं जो उनके और उनके रिश्तेदारों के नाम की है.

 

त्रिवेदी 1999 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह वैशाली में पदस्थापना के दौरान आर्थिक हेराफेरी के आरोप में निलंबित किये जा चुके हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427