कैमूर जिले में पदस्थापित एक महिला पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद पर शादी का झांसा देकर कथित तौर पर शारीरिक शोषण किये जाने को लेकर एक मामला दर्ज कराया है। कैमूर के भभुआ स्थित महिला थाना में पुलिस उपाधीक्षक ने एक मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में महिला पुलिस उपाधीक्षक ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर अधीक्षक पुष्कर आनंद पिछले कुछ समय से लगातार उनका शारीरिक शोषण कर रहे थे, लेकिन विवाह करने को लेकर वे अब मुकर रहे हैं।
प्राथमिकी में एसपी के अलावा उनके माता-पिता पर भी कई आरोप लगाये गये है। इस बीच पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद ने पूरे मामले का गहरी साजिश करार दिया और कहा कि जानबूझ कर उनका करियर खराब करने के उद्देश्य से ऐसा आरोप लगाया गया है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच के लिए दो आइजी और एसपी की टीम गठित की है। इसकी अध्यक्षता आइजी अनुपमा करेंगी।
Comments are closed.