पटना के डीएसपी सचिवालय मनीष सिन्हा दलित महिला को जातिवाचक शब्दों से प्रताड़ित करने के आरोप में घिर गये हैं. उनके खिलाफ एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.patna.police

उमा देवी ने अपने तहरीरी आरोप में कहा है कि डीएसपी सचिवालय मनीष सिन्हा ने धमकाते हुए एक केस वापस लेने पर मजबूर कर रहे हैं.

मामला यह था कि बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सीएल प्रकाश के पुत्र ब्रजभूषण प्रकाश (डीएवी शास्त्रीनगर, कक्षा आठ) को शिक्षक नवीन शुक्ला ने 28 नवंबर को मारपीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं शिक्षक की पिटाई से छात्र का सर भी फट गया था. इस मामले में सीएल प्रकाश की पत्नी उमा देवी ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

उमा का कहना है कि इसी मामले में डीएसपी उन पर दबाव बना रहे हैं कि वह केस वापस लेले. उमा का यहां तक कहना है कि डीएसपी मनीष सिन्हा ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया और ऐसा न करने पर मुझे ही जेल भेजने की धमकी दी.

उमा ने यह तहरीरी शिकायत एससी-एसटी थाने में दर्ज करायी है. उमा देवी ने बताया कि डीएसपी द्वारा आरोपी शिक्षक और प्राचार्य पर हुए केस को वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है.

उमा देवी ने कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक और एसएसपी को भी इस घटना की सूचना दी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464