कुंडा के सीओ जिआउल हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में सीबीआई ने पूर्व मंत्री राजा भइया को क्लीनचिट दे दी है.Raghuraj_Pratap_Singh

नवभारत टाइम्स डॉट कॉम की खबरों में बताया गया है कि सीबीआई ने अपनी जांच में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ नामजद उनके चारों साथियों को भी निर्दोष करार दिया है.

कुंडा में दो मार्च को ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे सीओ कुंडा की भी हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में सीओ कुंडा जिआउल की पत्नी परवीन आजाद ने ने तत्कालीन राज्य सरकार के मंत्री राजा भइया और उनके साथ सहयोगियों रोहित सिंह, गुड्डू सिंह, गुलशन यादव और हरिओम श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का मामला दर्ज करवाया था.

परवीन की मांग पर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464