उत्तर प्रदेश के कुंडा डीएसपी हत्या मामले में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में वलीपुर के प्रधान के दो भआइयों, एक बेटे और एक नौकर को गिरफ्तार किया गया है.
जागरण की खबरों में बताया गया है कि सीबीआई ने शहीद डीएसपी जियाउल हक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
सीबीआइ टीम ने शुक्रवार को प्रधान के भाई फूलचंद्र, बेटे योगेंद्र उर्फ बब्लू और भतीजे पप्पन को पूछताछ के लिए घर से उठाया था और रात में छोड़ दिया था लेकिन इसके बाद शनिवार को सीबीआइ फिर प्रधान के घर पहुंची और प्रधान के भाई फूलचंद्र, दूसरे भाई पवन कुमार, प्रधान के बेटे योगेंद्र उर्फ बब्लू और नौकर मंजीत को गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआइ के एसपी राकेश राठी का कहना है कि आरोपियों से की गयी है. उनके अनुसार आरोपियों ने बताया कि प्रधान व उनके भाई सुरेश की हत्या से क्रोधित बब्लू व अन्य परिवार वालों ने डीएसपी हमला किया था जबकि गोली बबलू ने चलाई थी.
बबलू ने पुलिस को उस स्थान के बारे में भी बताया जहां डीएसपी को मोबाइल फेका गया था. यह वही स्थान है जो गड्ढे के करीब है और उनका पिस्टल भी इसी स्थान से बरामद किया गया था. सीबीआई ने दावा किया है कि जियाउल हक को रायफल से गोली मारी गयी थी.