बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत किसानों को डीजल और बिजली के पम्प सेट लगाने के लिये अनुदान देने की घोषणा की है। लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री मनोज कुमार सिंह ने पटना में कहा कि डीजल और बिजली पम्प सेट पर किसानों को दस हजार रूपये अनुदान दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि पाईप खरीदने पर किसानों को 15 से 35 हजार रूपये अनुदान दिये जायेंगे ।
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 534 प्रखंडों में करीब 19 हजार 812 नलकूप लगायेगी । उन्होंने बताया कि बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के नोडल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बनाया गया है । मंत्री ने कहा कि 60 करोड़ रूपये राशि की इस योजना से 20 हजार 44 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि राज्य के 85-90 प्रतिशत कृषक लघु एवं सीमान्त श्रेणी के है ।