डॉ श्री कृष्ण सिंह फाउंडेशन के सचिव संतोष कुमार ने पटना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर डॉ श्री कृष्ण सिंह प्रतिभा खोज प्रोग्राम की घोषणा की۔इसके तहत गरीब सह मेधावी छात्र छात्राओं को निःशुलक मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग की सुबिधा प्रदान की जाएगी.

sri.krishn.singh

अनूप नारायण सिंह

इस अवसर पर छात्रों का दमन कोचिंग संचालको से कैसी रोका जाए तथा उनकी कॉउंसलिंग कैसे हो इसके लिये टॉल फ्री नंबर ०८०३०६३६५१५ भी जारी किया गया.डॉ श्री कृष्ण सिंह फाउंडेशन का कार्यालय बैंक ऑफ़ बड़ौदा बिल्डिंग बाजार समिती पटना में खोला गया है.

संतोष ने इस अवसर पर कहा की उनके इस अभियान का मकसद पूर्णतः समाजसेवा है कहीं से भी आर्थिक उपार्जन इसमे नहीं है इस अभियान में मैथ के शिक्षक दिलीप कुमार ,फिजिकल केमेस्ट्री के शिक्षक रंजन कुमार ,गणित के शिक्षक आर के सुमन .

नीरज कुमार ने इस अभियान को समर्थन किया और संयुकत रूप से कहा की वे बिहार के प्रथम मुखय मंत्री श्री बाबू के सपनों को साकार करने में अपना अंशदान देंगे.इस वर्ष राज्ये भर से २५ छात्रों का चयन किया जाएगा जिन्हें फ्री कोचिंग की सुबिधा प्रदान की जाएगी.,

 

प्रेस वार्ता में फाउंडेशन के प्रीती शर्मा ,बिपिन चन्द्र ,बिकाश कुमार और मनीष कुमार भी उपस्थित थे.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427