ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत राज्य में प्रत्येक दिन 2061 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण किये जा रहे हैं। श्री कुमार ने पटना में बताया कि पीएमएवाई के तहत राज्य में अबतक लगभग दो लाख 50 हजार आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस लिहजा से एक दिन में करीब 2061 आवास बनकर तैयार हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत 2010-11 से अबतक 19 लाख 22 हजार 880 आवासों का निर्माण पूर्ण कराया गया है, जिसमें से वित्त वर्ष 2017-18 में छह लाख 26 हजार 409 आवास बनकर तैयार हुए हैं। मंत्री ने बताया कि बिहार में पीएमएवाई योजना वर्ष 2016-17 से लागू की गई है, जिसका वास्तविक कार्यान्वयन नवम्बर-दिसम्बर 2016 से शुरू हुआ। पिछले दो वर्ष में राज्य को 11 लाख 76 हजार 617 आवासों के निर्माण का लक्ष्य दिया गया, जिनमें से अबतक 10 लाख चार हजार 144 पात्र लाभुकों का निबंधन कर आवास साॅफ्ट पर आपलोड करा दिया गया है। भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से जीओ टैगिंग की व्यवस्था की गई है और अबतक नौ लाख 33 हजार 306 लाभुकों की जिओ टैगिंग के बाद आवासों की स्वीकृति दी गयी है, जिनमें 2016-17 के 591589 तथा 2017-18 के 341717 आवास स्वीकृत हुये हैं।