राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक संजीव कुमार सिंह ने तंजील अहमद की हत्या को एजेंसी के लिए बड़ा नुकसान बताते हुए कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, एजेंसी चुप नहीं बैठेगी। श्री सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नई दिल्ली में कहा, “तंजील अहमद की हत्या एनआईए के लिए बड़ा नुकसान है। हम इसे दोषियों को सजा दिलाने तक की चुनौती के रूप में ले रहे हैं। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, हम चुप नही बैंठेंगे।”
उन्होंने बर्दवान या पठानकोट आतंकवादी हमले की जारी जाँच से इस हत्या के जुड़े होने पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि हम हर दृष्टिकोण से इसकी जाँच कर रहे हैं। कृपया कोई राय न बनायें। उल्लेखनीय है कि इंस्पेक्टर अहमद एवं उनकी पत्नी फरजाना पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक शादी समारोह के बाद दिल्ली लौट रहे थे। उनके ऊपर बिजनौर जिले के शेवहारा में हमला हुआ था। उन्हें 28 गोलियां मारी गयीं, जबकि उनकी पत्नी को चार गोलियां लगी। दोनों बच्चों को कोई चोट नहीं आयी। उनकी पत्नी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।