तहलका संपादक तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद अब आखिर प्रबंध सम्पादक शोमा चौधरी ने क्यों इस्तीफा दे दिया. पढ़ें इस्तीफा में क्या कारण बताया उन्होंने.
शोमा पर महिला पत्रकार के साथ यौन उत्पीड़न मामले को दबाने के आरोप लग रहे थे. और आज ऐसे समय ने शोमा ने इस्तीफा दिया है जब तरुण तेजपाल गोवा पुलिस के सामने पेश होने वालें हैं. चर्चा है कि शोमा पर भी इस मामले में एफआईआर दर्ज किया जा स कता है. शोमा ने इस मामले में अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है-
‘‘पिछले एक हफ्ते से मुझ इस मामले में लीपापोती करने के प्रयास और महिलावादी रुख नहीं अपनाने का आरोप लग रहा है. मैं स्वीकार करती हूं कि मैं कई चीजों को अलग ढंग से कर सकती थी और अधिक नपे तुले ढंग से, लेकिन मैं लीपापोती के आरोपों को खारिज करती हूं.’’
‘‘अपने महिलावादी रुख को लेकर मेरा मानना है कि मैंने हर चीज पर अपनी सहकर्मी की बात को प्राथमिकता देकर उसी के अनुरुप काम किया.‘हालांकि, इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों में हुई चीजों के परिणामस्वरुप, मेरी ईमानदारी पर हमारी बिरादरी के लोगों द्वारा बार-बार सवाल उठाए जाते रहे हैं और साथ ही जनता द्वारा भी. इस लिए मैं इसका संज्ञान लेना चाहूंगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई साल तक तहलका के लिए कड़ा परिश्रम किया है. मैं तहलका की छवि को कलंकित होने से बचाने के लिए अपनी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठने देना चाहती.’’ ‘इसलिए, मैं तत्काल प्रभाव से प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देती हूं.’’
मालूम हो कि शोमा चौधरी तहलका की प्रबंध सम्पादक भी हैं और तहलका की शेयर धारक भी. तरुण तेजपाल पहले ही तहलका के एडिटर इन चीफ के पद से इस्तीफा दे चुके हैं और शोमा चौधरी उनके बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि तहलका का अगला अंक प्रकाशित होगा या नहीं. वैसे शोमा ने पिछले दिनों खुद भी कहा था कि वह नहीं बता सकतीं कि तहलका का अगला अंक प्रकाशित होगा या नहीं.