95 वर्षीय सय्यद साहब की तीमारदारी में लगे उनके पुत्र

125 वर्षीय जहां नबी देवी और विमला देवी की तबीयत एसकेएम में समारोह के दौरान खराब हुई थी. उन्हें एंबुलेंस से पीएमसीएच लाया गया. वहीँ सैयद साहब की तबीयत कल रात में ही बिगड़ गई थी, इनका नाम सम्मानित होने वाले की सूची में शामिल था

पटना

95 वर्षीय सय्यद साहब की तीमारदारी में लगे उनके पुत्र

स्वतंत्रता सेनानी समारोह के दौरान तीन स्वतंत्रता सेनानी बीमार हो गए. इन तीनो को पीएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया गया है. सभी का इलाज इमरजेंसी के ट्रॉयज में किया जा रहा है. इलाज के लिए भरती होने वालों में समनपुरा राजा बाज़ार के 90 वर्षीय सैयद मोहम्मद अनवारुस सईद, मुंगेर जिले के तारापुर की रहनेवाली जहांनबी देवी और मुंगेर की ही 95 वर्षीय विमला देवी शामिल है. 125 वर्षीय जहां नबी देवी और विमला देवी की तबीयत एसकेएम में समारोह के दौरान खराब हुई थी. उन्हें एंबुलेंस से पीएमसीएच लाया गया. वहीँ सैयद साहब की तबीयत कल रात में ही बिगड़ गई थी, इनका नाम सम्मानित होने वाले की सूची में शामिल था लेकिन रविवार की रात डिहाइड्रेशन के कारण परेशानी हुई. यहां पर इमरजेंसी इंचार्ज अभिजीत सिंह के नेतृत्व में डाक्टरों द्वारा दोनों स्वतंत्रता सेनानियों का इलाज किया गया. अभिजीत सिंह ने बताया कि सैयद साहब और जहांनबी देवी डाक्टरों की निगरानी में लगातार देखभाल किया जा रहा है. पीएमसीएच की आेर से हम सब इनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की है. इधर सैयद साहब के पुत्र आफताब इमाम और जहांनबी देवी के बेटे वशिष्ट नारायण चौधरी ने बताया कि वे पीएमसीएच के इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हूं, पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर रवाना होंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464