शनिवार देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजद विधायक चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. शादी के इस मौके पर राजद प्रमुख लालू यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत पूरा परिवार अतिथियों के स्वागत में लगे रहे.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, पूरा वेटनरी कॉलेज मैदान लोगों से भर चुका था, जहां अनियंत्रित भीड़ ने वीआईपी और मीडिया के लिए बने पंडाल को अलग करने वाले घेरे को तोड़ दिया तथा खाने का सामान लूटने लगे. जयमाला कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद भीड़ ने घेरा तोड़ दिया और लोग खाने की चीजें लूटने लगे. मिली सूचना के अनुसार, जल्द ही पूरा क्षेत्र टूटी क्राकरी, उलटे टेबल और कुर्सियां से पट गया.