राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की बारात वेटनरी कॉलेज मैदान के लिए निकल चुकी है. वहीं, तेजप्रताप की दुल्‍हन ऐश्‍वर्या का दुल्‍हन के रूप में पहली तस्‍वीर भी आ चुकी है. इससे पहले तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ पटना पहुंच चुके हैं, जो बारात में शामिल हैं. 

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, पूर्व लोक सभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार भी बारात में शामिल हुई. वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और बाबू लाल मरांडी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी और योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई खास लोगों के तेज प्रताप के शादी में शामिल हो रहे हैं. मालूम हो कि बिहार के इस चर्चित शादी में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई राजनेताओं को भी लालू परिवार ने आमंत्रित किया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464