राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज तीन देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया और कहा कि मेरे पास पहले से बंगला है और मुझे सरकारी भीख की जरूरत नहीं है.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने अपने अंदाज में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मेरे बंगले में भूत छोड़ दिया है, इसलिये मैंने सरकारी बंगला खाली कर दिया. बता दें कि तेजप्रताप मंत्री बनने के बाद अपने सरकारी बंगले में रहते थे. छात्र संघ चुनाव पर उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में हमें अपने ही लोगों ने धोखा दिया है. जिन लोगों ने चुनाव में पार्टी और मेरे साथ धोखेबाजी की है, पार्टी उन पर कार्रवाई करेगी. राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.