सोमवार की शाम पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सह राजद नेता तेजप्रताप यादव के एक फेसबुक पोस्‍ट ने अचानक से बिहार की सियासत को गरमा दिया था, जिसमें उन्‍होंने लिखा था कि वे राजनीति छोड़ रहे है. मगर इसके दो घंटे बाद तेजप्रताप यादव ने इसका खंडन किया और अपना अकाउंट हैक करना का आरोप भाजपा और आरएसएस पर मढ़ दिया. साथ ही उनके निशाने पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे.

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा कि उनका अकांउट हैक कर उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, मगर उनका परिवार उनकी जान है. और क्‍या कहा तेजप्रताप यादव ने, ये जानते हैं उनके फेसबुक पोस्‍ट से ही…

तेज ने अपने पहले पोस्‍ट में लिखा – ‘मैं आप सब को बताना चाहता हूँ कि मेरा फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया था जो फेसबुक की मदद से अब रिकवर हो पाया। भाजपा के लोग लगातार मेरे सोशल मीडिया के एकाउंट हैक करने में लगे रहते हैं। आज वे इसमें सफल हो पाए और ऐसा पोस्ट किया जिससे मेरे परिवार, पार्टी में फूट पड़ने का अफवाह फैले और पार्टी कमज़ोर हों। तेजस्वी मेरा अर्जुन है और रहेगा, और कोई जितना चाहे चाल चले, वो सफल नहीं होंगे।‘

दूसरे पोस्‍ट भाजपा पर निम्न स्‍तरीय राजनीति का आरोप लगाते हुए लिखा – ‘RSS और भाजपाई IT सेल द्वारा मेरा अकाउंट हैक कर हमारे परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। पहले भी मेरे पिता का फ़ेसबुक पेज RSS के एक समर्थक द्वारा हैक किया गया था। वह हैकर काफ़ी दिनों जेल में भी रहा था। पहले मेरे और अब मेरी मम्मी के बारे में ग़लत लिखा गया है। हमारे बढ़ते प्रभाव से विरोधी बौखलाकर निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आए है।‘

और अंतिम पोस्‍ट में चाचा नीतीश को भी लपेट लिया – ‘दोस्तों आज फिर चाचा ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें तोड़ने का कोशिश किया।आज शाम मेरे फेसबुक ID को हैक कर लिया लिया गया और एक पोस्ट करके हमें हमारे परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया।सुन लो जनादेश के डकैतों मेरा परिवार मेरा जान है,मेरा भाई मेरा बाजु है,कलेजा का टुकड़ा है मेरा भाई..’

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464