नये नम्बर वाले आटो को आग लगाने के राज ठाकरे के बढ़बोलेपन का तेजस्वी यादव ने करारा जवाब देते हुए चेताया है कि महाराष्ट्र किसी के बाप की जागीर नहीं, भारत सबका है.
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दसवें स्थापना दिवस समारोह में कहा था कि नये परमिट वाले आटो को सड़कों पर देखा जायेगा तो पहले उसमें सवारी को बाहर आने के लिए कहा जायेगा और उसके बाद ओटो में आग लगा दी जायेगी.
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने मोदी सरकार से कहा है कि ठाकरे के इस बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
ठाकरे के इस बढ़बोलेपन की पूरे देश में निंदा की गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह हैरत की बात है कि ठाकरे अलगाववादी बात बोलते हैं और जेल से बाहर हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ठाकरे को करारा जवाब देते हुए हिदायत तक दे डाली है कि उन्हें यह याद रखना चाहिए कि उनके ऐसे बयानों के चलते ही लोगों ने पिछले चुनाव में उन्हें धूल चटा दिया था.
गौरतलब है कि ठाकरे बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ हमेशा भड़काऊ बात कहने के लिए बदनाम हैं. नये परमिट के ओटो के खिलाफ उनका बयान बिहार और यूपी के ओटो चालकों को ध्यान में ही रख कर दिया गया है. ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी के अब तक 56 मामले दर्ज हैं.