पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री पर हमला जारी है. आज उन्होंने ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार को निशाने बनाते हुए दो ट्विट किये. एक में उन्होंने राज्य के मुख्य विकास कार्यो की अधिकतम राशि को मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में खर्च करने का आरोप लगाया, तो दूसरे में बाढ़ राहत सामग्री को लेकर फिर से नीतीश कुमार की अंतरात्मा पर सवाल खड़े किये.
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी ने लिखा कि ‘बिहार के मुख्य विकास कार्यों का 90% ख़र्च CM के नालंदा ज़िला में ही होता है. यही हाल नौकरियों का है. सब जानते हैं उन सबकी योग्यता क्या है ?’ बता दें कि सत्ता बदलने के बाद जदयू की ओर से भी लालू प्रसाद के दोनों बेटे की योग्यता पर सवाल उठाये जा रहे हैं. जिसको लेकर तेजस्वी ने उन पर करारा हमला बोला है.
दूसरे ट्विट में एक दैनिक समाचार पत्र की कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि नीतीश जी के अध्यक्ष का कारनामा. कोई नहीं बोलेगा. सब ईमानदार और नैतिक है. अंतरात्मा की आवाज़ पर सब फ़ैसले लेते है.