नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 9 अगस्त को चंपारण से सीएम नीतीश के खिलाफ हुंकार भरेंगे. इस यात्रा के जरिए तेजस्वी यादव सीएम समेत नई सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और लोगों से मिलेंगे.
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी ने बुधवार को ही प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेेेश का अपमान किया. इसलिए हम जनता के सामने महागठबंधन टूटने का सच बताएंगे.
उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को सांप्रदायिक ताकत को रोकने के लिए वोट किया था, मगर नीतीश कुमार उन्हीं ताकतों की गोद में बैठ गए. यह जनता के विश्वास के साथ छलावा है. इसलिए हम गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण से नीतीश कुमार और भाजपा के लोगों के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेंगे.