राज्य सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण किया । इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है । सामान्य प्रशासन विभाग के जारी अधिसूचना के अनुसार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को भवन निर्माण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया हैं । इसके अतिरिक्त वे खान एवं भूतत्व विभाग के आयुक्त सह प्रधान सचिव के प्रभार में भी रहेंगे ।
पांच आइएएस का तबादला
योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव दीपक प्रसाद को खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है । सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को नगर विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है । उन्हें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । खाद्य और उपभोक्ता विभाग के सचिव पंकज कुमार को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है । उन्हें बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गंगा कुमार को बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है । उन्हें बिहार राज्य फिल्म विकास और वित्त निगम का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
दो एसपी बदले गए
उधर, गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, गोपालगंज की पुलिस अधीक्षक नताशा गुडि़या को बीएमपी 13 दरभंगा की समादेष्टा बनाया गया है । नगर पुलिस अधीक्षक गया, रवि रंजन कुमार को गोपालगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।