बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के पाई-पाई के हिसाब के पक्ष में आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि जब राजनैतिक पार्टियाँ है ही आम लोगों की सेवा के लिए तो फिर उनके लिए अलग नियम-कायदे क्यूँ?ढिलाई किस बात की? पाई-पाई का हिसाब होना चाहिए.
गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने सुझाव दिया था कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे से संबंधिक कानून में संशोधन किया जाना चाहिए और राजनीतिक दलों को इस मामले में पारदर्शी होना चाहिए.
चुनाव आयोग के इस सुझाव के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी सकारात्मक कदम बताते हुए कहा था कि दो हजार रुपये ही क्यों एक रुपये के चंदे का भी हिसाब होना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान चुनाव आयोग के सुझाव के बाद आया है. तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि उनका मानना है कि चंदे को लेकर सभी पार्टियों पर आम नागरिकों की तरह सामान्य नियम लागू होने चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी फंडिग बंद होनी चाहिए.