tejashwi

तेजस्वी ने नीतीश को ललकारा, कहा आपका गुंडई चरित्र सामने आ रहा है, मुझे जानते हैं ना? आपको छिपने नहीं दूंगा

तेजस्वी ने यह चुनौतीपूर्ण बयान देते हुए एक एफआईआर की कापी मीडिया को दी है जिसमें जदयू विधायक  अमरेंद्र पांडेय पर एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी के MD को जान से मारने की धमकी दी गयी है और उससे 50 लाख की रंगदारी की मांग की गयी है.
तेजस्वी ने अपने बयान में कहा है कि आदरणीय नीतीश जी, शर्म पकड़-बेशर्मी छोड़िए। देखिए आपका पाला हुआ बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे सरेआम कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD को हत्या की धमकी, टेंडर का साढ़े तीन प्रतिशत और 50 लाख रंगदारी की मांग कर आपकी और आपके कथित Crime और Corruption के समझौते की पुरज़ोर धज्जियाँ उड़ा रहा है।
तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नीतीश जी, आपका और आपके दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है। अब जल्दी से अपने गुंडे विधायक पर एफ़आईआर करवाइये नहीं तो आप मुझे जानते है ना। आपको छिपने नहीं दूँगा।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की याद दिलाते हुए कहा है कि  ऐसे ही मुज़फ़्फ़रपर बलात्कार कांड में मुँह छिपाते घुम रहे थे। अब जल्दी से डीजीपी को बोलकर आपके क्राइम और करप्शन को प्रोमोट करने वाले विधायक को पकड़ जेल में डालिए।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464