उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जहां बिहार सरकार ने एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने का कार्यक्रम रद कर दिया वहीं मोदी उसी उत्तर प्रदेश में वोटों की खेती कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आगरा में आयोजित परिवर्तन रैली में वहां की जनता को संबोधित किया. भाजपा पूरे उत्तर प्रदेश में परिवर्तन रैली के नाम पर चुनावी सभा कर रही है.
तेजस्वी ने ट्विटर पर कहा बिहार में महागठबंधन की सरकार ने आज अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने का आयोजन रद कर दिया। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखिए, वे उसी उत्तर प्रदेश में वोटों की खेती कर रहे हैं, जहां दुर्घटना हुई है।
रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर के नजदीक भीषण हादसे का शिकार हुई जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है.
इस दुर्घटना के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तमाम लोगों ने संवेदना प्रकट की है.