बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जनता का ध्यान मत बांटिये और एंटि रोमियो दस्ता की तरह एंटि दारू दस्ता भी बना लीजिए.
तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि अगर आप सच्चे योगी और धर्म के पैरुकार हैं तो यूपी में शराबबंदी लागू कीजिए. तेजस्वी ने याद दिलाया है कि नशा नाश का मूल है उन्होंने कहा कि धर्म के कार्य में लगे योगी सदा नशे के विरुद्ध रहे हैं. उन्होंने योगी को याद दिलाया कि गुटखा और पान से ज्यादा खतरनाक शराब है इसलिए शराब बंदी लागू कीजिए.
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून अप्रैल 2016 से लागू है. पीएम मोदी ने भी राज्य सरकार के इस फैसले की तारीफ की थी और इसे एक सामाजिक क्रांति बताया था.