तेजस्वी यादव ने विधान सभा में बड़ा दिया है. उन्होंने शुक्रवार को बहस के दौरान कहा कि नीतीशजी एक बार कह देते तो मैं इस्तीफा दे देता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कहा.
नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को इस्तीफा देने के बाद भाजपा के साथ नयी सरकार की शपथ ली और शुक्रवार को विश्वास मत के दौरान बहस में अपनी बातें रखते हुए तेजस्वी ने पहली बार कहा है कि वह इस्तीफा जरूर दे देते अगर नीतीश कुमार उन्हें ऐसा करने को कहते. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. तेजस्वी ने कहा कि एक 28 साल के युवक को राजनीति का निशाना बनाया गया जबकि नीतीश कुमार को पता है कि हमने ईमानदारी से काम किया.
तेजस्वी इस दौरान कुछ नाराज तो कुछ एमोशनल दिखे. उन्होंने अपना भाषण खत्म किया और पिछली कुर्सी पर जा कर बैठ गये.