मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में विपक्ष का हमला लगातार जारी है. इसी क्रम में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने फिर से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा और कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर नीतीश कुमार इस कदर मेहरबान थे कि जिस दिन ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज हुई,उसी दिन उसको ‘मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना’ के तहत एक और अल्पावास का टेंडर दे दिया गया. उन्‍होंने पूछा –‘ चाचा जी, ये रिश्ता क्या कहलाता है?’

नौकरशाही डेस्‍क

तेजस्‍वी ने ‘मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना’ के तहत एक और अल्पावास का टेंडर के आदेश की एक कॉपी और एक अंग्रेजी अखबार की कटिंग भी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्‍ट किया और सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किये. उन्‍होंने अपने एक अन्‍य पोस्‍ट में लिखा –

‘नीतीश जी के बयानवीर डाइनिंग दोस्तों,

महिलाओं की ईज्जत बचाने वाले ‘स्टंट’ करने के लिए कलेजा चाहिए होता है जो आपके डरपोक नेता में नहीं है. इन्हें तो एक छत के नीचे 34 बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले और उन पापी दरिंदो को बचाने वाले समाज सेवक लगते है.

शर्म करों, शर्म!

जो लंगूर चोर दरवाज़े से सत्ता मे बैठकर अंगूर खा रहे है वो बहन-बेटी की ईज्जत बचाने के लिए शुरू सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम को स्टंट बता रहे है. शायद ऐसे लंगूरों को बच्चियों के साथ घिनौने दुष्कर्म करने वाले लोगो से कुछ पेट भरने को मिलता होगा.

लानत है ऐसा समाज बनाने वाले बयानवीरों पर और उनको प्रोत्साहित करने वाले अंतरात्मा कुमार पर.’

By Editor