बिहार विधान सभा में नेता विपक्ष आज से गया से साइकिल मार्च निकलेगा जो 30 जुलाई को पटना पहुंचेगा. फिर राज्यपाल को बिहार की बदहाली से संबंधित ज्ञापन सौंपेगा. इस यात्रा को एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ का नाम दिया गया है. इस बारे में यात्रा पर रवाना होने के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पर लिखा था कि बिहार में बढ़ते संस्थानिक बलात्कारों और मुख्यमंत्री की आपराधिक चुप्पी तुड़वाने के लिए लाखों की संख्या में युवा बिहार की सड़कों पर उतर चुके है. वे महात्मा बुद्ध की धरती पर ऐसे घिनौने अपराध नहीं होने देंगे.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि राजद ने यात्रा के लिए 2000 साइकिल खरीदे हैं. वहीं पार्टी के कई नेता और समर्थक का अपनी-अपनी साईकिल लेकर आने की भी संभावना है. तेजस्वी यादव का गांधी मैदान में जनसभा को संबोधन के साथ साइकिल यात्रा की शुरूआत होगी. शाम तक तेजस्वी, तेज प्रताप और राजद के अन्य नेता व समर्थक जहानाबाद पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम होगा. जहानाबाद के गांधी मैदान में तेजस्वी रविवार सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद साइकिल यात्रा फिर शुरू होगी. पूरा काफिला शाम तक मसौढ़ी पहुंचेगा. रात्रि विश्राम के बाद मसौढ़ी में सुबह सभा करने के बाद तेजस्वी पटना के लिए रवाना होंगे.