उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में मंदिर तोड़ने के विरोध में हिंसा कर रहे लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की । उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश से सरकारी जमीन पर अवैध ढ़ंग से बने मंदिर को तोड़ा जा रहा था । इस मामले में पुलिस और कानून को अपना काम करने देना चाहिए । उन्होंने कहा कि जो भी लोग बहकावे में आकर इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय के आदेश से जिन्हें भी परेशानियां हो रही है वे अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं ।
15 पुलिस कर्मी घायल
उल्लेखनीय है कि वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के बगमली मुहल्ले में कल देर रात मंदिर तोड़ने गई पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों के पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ में हाजीपुर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत 15 पुलिसकर्मियों को घायल हो गये, जबकि इस मामले में वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया । पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने कल रात बगमली मुहल्ले में स्थित बासुदेव मंदिर को तोड़ने गयी थी । उग्र ग्रामीणों ने मंदिर तोड़ने का विरोध किया और देखते ही देखते पुलिसकर्मियों पर पथ राव और आगजनी कर हाजीपुर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत 15 पुलिसकर्मियों को घायल कर अवर निरीक्षक संजय कुमार का सर्विस रिवाल्वर छीन लिया । उग्र ग्रामीणों ने सहायक पुलिस अधीक्षक राशिद जमा की सरकारी गाड़ी एवं दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले भी कर दिया । सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वार्ड पार्षद सुभाष निराला को गिरफ्तार कर लिया गया है । उग्र ग्रामीणों ने आज सुबह से ही वार्ड पार्षद के गिरफ्तारी के विरोध में हाजीपुर -लालगंज रोड़ पर आगजनी कर सड़क यातायात अवरूद्ध कर दिया है ।