सासाराम में कॉलेज गयी इंटर की एक छात्रा का शव बरामद होने को लेकर नेता विपक्ष तेजस्‍वी यादव ने आज एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला और अपने ट्विटर हैं‍डल से पूछा कि Mr. CM, Why are you silent? बता दें कि इससे पहले भी तेजस्‍वी ने ऐसे कई मामलों में नीतीश कुमार को निशाना बनाया है.

नौकरशाही डेस्‍क

सासाराम की घटना पर तेजस्‍वी ने लिखा – फिर बिहार के सासाराम में एक मासूम बेटी का सामूहिक बलात्कार कर मर्डर कर दिया. WHAT ALL THIS HAPPENING? WHERE IS MORALITY? WHERE IS CONSCIENCE? Mr. CM, Why are you silent? What you need to speak up?

मालूम हो कि सासाराम में मृतक छात्रा के शरीर पर चोट तथा धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर इलाके के लोग खासे आक्रोशित हैं. बताया जाता है कि 17 वर्षीय युवती की हत्या करने के बाद शव को नहर किनारे फेंक दिया गया. मृतक लड़की के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464