‘चच्‍चा और बच्‍चा’ इन दो शब्‍द पिछले दो दिनों से बिहार की राजनीति में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी सीरीज में एक बार फिर से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व राजद नेता ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. आज उन्‍होंने तंज कसते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से उनपर राजनीति को निम्नस्तर पर ले जाने का आरोप लगाया और कहा कि सीधी बात नो बकवास. 

नौकरशाही डेस्‍क

तेजस्‍वी ने अपने ट्विट में लिखा कि आदरणीय नीतीश जी, मुझे गर्व है कि मुझमें मेरे पिता का स्वभाव है. लेकिन आप दिल पर हाथ रखकर बतायें क्या आपके बेटे में आपका स्वभाव है ? सीधी बात नो बकवास.  आपकी तरह राजनीति को निम्नस्तर पर नहीं ले जाना चाहता, लेकिन सच्चाई से आप बख़ूबी परिचित है. राज को राज ही रहने दो. इससे पहले उन्‍होंने चार पक्तियां कविता के शक्‍ल में भी पोस्‍ट की थी –

बच्चा को धोखा दे कर सत्ता को हथियाये

उस चच्चा का कुकर्म देख लाज भी शरमाये।

प्यारे चच्चा गौर से सुन लो यह है लोकतंत्र

बच्चा-बच्चा मिलकर देगा सबक सिखाये।।

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव को बच्चा कह दिया. खुद को बच्चा कहे जाने से तेजस्वी यादव इस तरीके से नाराज हुए कि 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर दनादन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्विटर के जरिए हमला कर दिया था, जो आज भी जारी रहा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464