शपथ लेने के तीसरे दिन तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने सोमवार को कार्यभार संभा लिया है. तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री के अलावा भवन निर्माण, पथनिर्माण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री बनाये गये हैं.
जबकि तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य विभाग के अलावा , लघु सिंचाई और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी संभाली.
हालांकि नीतीश मंत्रिमंडल के अनेक मंत्रियों ने 21 नवम्बर को ही पदभार संभाल लिया था लेकिन लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों ने पदभार संभालने के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया था.
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि भ्रष्टाचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
इससे पहले शनिवार को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी जोसमें तेजस्वी और तेजप्रताप ने भाग लिया था. इन दोनों के मंत्री बनाये जाने पर विरोधियों की ओर से आलोचना भी हो रही है. लेकिन शनिवार की रात तेजस्वी ने ट्विट कर अपने आलोचकों को जवाब दिया था कि पुस्तक का कवर देख कर पुस्तक का पता नहीं लगाया जा सकता. तेजस्वी ने कहा था कि उनके घर से से दो दो मुख्यमंत्री रहे हैं और वह अपनी योग्यता साबित करेंगे. तेजस्वी ने कहा था कि उनके विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके कार्य से जरूर गर्व महसूस होगा.