स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने डॉलर के मुकाबले रुपया का अब तक के न्यूनतम स्तर पर गिरने पर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है.
तेज प्रताप ने कहा कि आजका दिन भारतीय मुद्रा के इतिहास में शर्मनाक है जब रुपये की कीमत डालर के मुकाबले अपने न्यूनतम स्तर पर गिर गयी है.
अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने भाजपा की नेता सुषमा स्वराज के उस बयान को भी कोट किया है जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में रुपये के गिरने पर टिप्पणी की थी कि ‘रुपये ने अपनी कीमत खोई और पीएम ने अपनी गरिमा खोई’.
श्री प्रताप ने पूछा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी अपनी नेता के बयान पर कुछ कहना चाहेगी?
गौरतलब है कि 24 नवम्बर को रुपया ड़ॉलर के मुकाबले अपने न्यूनतम स्तर पर गिर कर 68.86 पर चला गया. 1973 में रुपया डालर के मुकाबले 7.19 प्रति डालर था जो सबसे अधिक है.