स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव द्वरा राष्ट्रीय जनता दल को हाईटेक बनाने का परिणाम सामने आने लगा है. गुरुवार को पहली बार अनेक छात्राओं ने छात्र राजद की सदस्यता के लिए पारम्परिक तरीके से आवेदन करने के बजाये इंटरनेट पर लागइन करके सदस्यता ग्रहण की.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज मेरे आवास पर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पब्लिक हेल्थ इंस्टिच्युट की कुछ छात्राओं ने छात्र राजद के वेबसाइट crjd.co.in के द्वारा सदस्यता ग्रहण की. श्री यादव ने इस अवसर पर सभी छात्राओं को राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ने पर धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में राजद सोशल मीडिया सेल को सशक्त बनाने के लिए बड़ी पहल की है. इसके लिए राजद कार्यालय में बाजाब्ता एक अलग सिस्टम स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का सही उपयोग समय की जरूरत है.
उन्होंने घोषणा की कि राज्य भर में युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए युवाओं को राजद की वेबसाइट के द्वरा सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.