नवगठित तेलंगाना राज्य के लिए 163 आईएएस, 112 आईपीएस और 65 आईएफएस अधिकारियों के पदों की अनुशंसा की गयी है.

पूर्व केंद्रीय निगरानी आयुक्त प्रत्युष सिन्हा के नेतृत्व में गठित छह सदस्यों की कमेटी ने यह अनुशंसा की है.

मालूम हो कि हाल ही में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा की गयी है. उन तमाम पदों में आईएएस के 114, आईपीएस के 78 और आईएफएस के 46 पदों  पर संघ लोक सेवा आयोग से सीधी नियुक्ति के लिए सुरक्षित रखा गया है.

 

ध्यान रहे कि वर्तमान में आंध्र प्रदेश में 284 आईएएस, 209 आईपीएस और 136 आईएफएस अधिकारी कार्यरत हैं.

तेलंगाना के लिए अनशंसा किये गये 163 आईएएस अधिकारियों में मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, 10 प्रधान सचिव और 27 अन्य सचिव होंगे.

इसी प्रकार 112 आईपीएस अधिकारियों में  एक पुलिस महानिदेशक, 5 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, 13 पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) और 11 डीआईजी के पद होंगे.

जबकि आईएफएस के लिए अनुशंसित 65 पदों में 2 चीफ कंसरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) 3 एडिशनिल चीफ कंसरवेटर ऑफ फॉरेस्ट( पीसीसीएफ) और 5 चीफ कंसरवेटर ऑफ फॉरेस्ट के लिए होंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464